जालंधर : इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन ‘आईएमए’ जालंधर ब्रांच द्वारा 76 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर आईएमए हॉउस गुजराल नगर मे तिरंगा फहराया गया व देशभक्ति क़ो समर्पित एक भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ! जिसमे शहर के प्रमुख डॉक्टरों ने फैमिली सँग गणतंत्र दिवस मनाया व कार्यक्रम मे हिस्सा लिया! आईएमए प्रधान डॉ. एमएस भूटानी, सेक्रेटरी डॉ. पूजा कपूर, वरिष्ठ डॉ. एसके शर्मा, डॉ. वीके महाजन, डॉ. बीएस चोपड़ा, डॉ.पवन गुप्ता, डॉ.सतपाल गुप्ता, डॉ.अलोक लालवानी, डॉ. रविपाल, डॉ.राकेश विग, डॉ. रविन्द्र वर्मा, डॉ.वीपीेएस सिद्धू, डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. जसनीव कपूर, डॉ.जसविंदर बांगा, डॉ.मनप्रीत सिंह, डॉ. सुषमा चावला व डॉ.पंकज पॉल ने तिरंगा झंडा फहराया! इसके पश्चात सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया व तिरंगे क़ो सलामी दी!
“आईएमए” की नवनियुक्त टीम ने मिलकर तैयार किए कार्यक्रम मे देशभक्ति थीम पर देशप्रेम के गीत व नृत्य प्रस्तुति पेश कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई!
डॉ. एमएस भूटानी ने इस शुभ दिन की सभी देशवासियो क़ो बधाई देते हुए सभी क़ो मिलकर देश व समाज के लिए पर्यावरण रक्षा, जलसंरक्षण व नो प्लास्टिक का प्रण लेने का संकल्प दोहराया! मंच संचालन डॉ. सेक्रेटरी पूजा कपूर ने किया व सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया! हरियाली क़ो बढ़ावा देने के उदेश्य के लिए सभी उपस्थित डाक्टरों क़ो पौधे भेंट किए गए !
इस मौके पर डॉ. रमेश आनंद, डॉ. गुरदीप सिंह, डॉ. मीनाक्षी आनंद, डॉ. अनु मित्तल, डॉ.सुषमा चोपड़ा, डॉ. वरुण गुप्ता, डॉ. हरीश नंदा, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. डिम्पल शर्मा व डॉ. अरुण सूद उपस्थित हुए !
इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन ‘आईएमए’ द्वारा 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
